बिना मास्क लगाये बाजार न जायें लोग : एसपी
ललितपुर।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी किये गये निर्देश के तहत प्रत्येक व्यक्ति को घर से निकलते समय मास्क लगाना अनिवार्य है। इस आदेश का पूर्ण रूप से पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है। बावजूद इसके लोग मास्क बिना लगाये ही बाजारों में घूमते नजर आते हैं। ऐसे लोगों व वाहन चालकों के खिलाफ प्रतिदिन आर्थिक दण्डात्मक कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग के आदेश पर क्षेत्राधिकारी सदर केशवनाथ व कोतवाली पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहर के मुख्य बाजारों में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही चैकिंग अभियान घण्टाघर पर चलाया गया। जहां कई ऐसे वाहन चालकों के चालान किये गये, जो कि बिना मास्क लगाये वाहन संचालित कर रहे थे। पुलिस दल ने नगर में मुख्य बाजार में भ्रमण कर जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने हेतु मास्क पहनने के लिए जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के वृद्ध व छोटे बच्चों को निशुल्क मास्क वितरित किया। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक उपाय, मास्क पहनने की उपयोगिता के सम्बंध मे जानकारी दी। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध जो जानबूझकर मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे थे उनके विरुद्ध जुर्माना चालानी किया गया।