बोर्ड बैठक का कोरम पूर्ण नहीं हो सका, बोर्ड बैठक टली


चन्दौसी कोरोना से बचाव को पूरे देश में देश में लाकडाउन कर दिया गया। जिससे चलते चन्दौसी नगर पालिका द्वारा बजट की अहम बैठक नहीं हो सकी थी। जिससे नगर में होने वाले विकास का पहिया रूक गया था। नगर चन्दौसी में होने वाले विकास कार्यों के लिए बजट की बैठक का आयोजन किया गया था। लेकिन सभासदों के नहीं पहुंचने के कारण बैठक स्थिगित हो गई। बुधवार को चन्दौसी नगर पालिका अध्यक्ष इन्दू रानी के द्वारा नगर पालिका परिसर में एक बैठक होनी थी जोकि जगह कम होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बैठक को चन्दौसी के एनकेबीएमजी डिग्री कालेज में आहूत कराने का निर्णय लिया गया। नगर पालिका परिषद की ओर से बैठक की तैयारियां की गईं लेकिन  चार सभासद ही बोर्ड की बैठक लिए आए। जिससे बोर्ड बैठक का कोरम पूर्ण नहीं हो सका। जिससे बैठक स्थिगित हो गई।  बैठक के दौरान पालिका अध्यक्ष इन्दू रानी, ईओ राजकुमार तथा नगर पालिका परिषद के अन्य कर्मचारी  ही देखने को मिले। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष इंदू रानी ने बताया कि हमने लाकडाउन के दौरान तीन बार बैठक का प्रस्ताव रखा लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए बैठक तीनों बार स्थिगित गई।  नगर में भाजपा की विधायक जोकि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी है और नगर पालिका की मौजूदा अध्यक्षा भाजपा से चेयरमैन हैं। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?