चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंक, सामनो के बहिष्कार की अपील
गोरखपुर । चीनी सैनिकों द्वारा 20 भारतीय सैनिकों को बर्बरता से मार दिए जाने के विरोध में दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर के मुख्य द्वार पर छात्र संघ के अध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्र व युवाओं द्वारा शहीद जवानाें काे श्रद्धांजलि देने के साथ ही चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया।इस दाैरान श्री सिंह ने सभी से चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील किया व सभी को अपने मिलने वाले लोगों में जन जागृती फैलाने का संकल्प दिलाया।
उपस्थित युवाओं ने शहीद सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। चीनी राष्ट्रपति के पुतले के साथ ही चीनी सामानों मोबाइल आदि की होली जलाई तथा शहीदों के सम्मान में महाविद्यालय के मुख्य द्वार से चेतना तिराहे तक कैंडल मार्च निकालकर चीन के प्रति गुस्सा और आक्रोश को व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन अवनीश मिश्र ने किया तथा सैकड़ों युवाओं ने मार्च किया।