चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष भिड़े, एक की मौत
गुन्नौर। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव भीकमपुर जैनी में चुनावी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और तोड़फोड़ फायरिंग की। घटना एक महिला सहित 3 लोग गोली लगने से घायल हो गए। मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रजपुरा पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों तीनों की हालत को गंभीर देखते हुए संभल रेफर किया। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव भीकमपुर जैनी निवासी पप्पू पुत्र देवेंद्र अपनी बहन को उसके ससुराल छोड़कर घर वापस आ रहा था। तभी गांव ही बेद बसु, दया शंकर, दीपांशुकुमरपाल ने रास्ते में घेर कर मारपीट करने लगे। जब शोर शराबा हुआ पप्पू पक्ष के धर्मपाल , यादरामरतनलाल,मुनीशा देवी, नेत्रपालसत्यपाल, आ गए। लेकिन दंबगों ने बंदक. तमंचे से लोगों पर करना शुरु कर दिया। जिसमें धर्मपाल, यादराम, मुनेशा गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को राजपुरा सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत को गंभीर हुए संभल रेफर किया। इलाज दौरान धर्मपाल की मौत हो पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना रजपुरा के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र ने बताया कि भीकम पुर जैनी प्रधानी के चुनाव को लेकर दो मारपीट और फायरिंग हुई थी जिसमें धर्मपाल,यादराम,मुनीशा देबी रूप से घायल हो गए। घायलों सीएचसी जपुरा से हायर सेंटर किया गया जहां इलाज के दौरान धर्मपाल पुत्र नत्थू सिंह की मौत गई। पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।