दो दिन पहले पुलिस अभिरक्षा से फरार चोर को पुलिस ने दबोचा

हमीरपुर। 25 जून 2020 विगत दो दिन पूर्व सामुदायिक चिकित्सालय से पुलिस अभिरक्षा से फरार चोर को पुलिस टीमो ने आज इँगोहटा तिराहे के निकट दविश देकर अपनी गिरफ्त में लेने मे कामयाबी हासिल की है।            इस कार्यवाही के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत 22 जून 20 को कस्बा व थाना मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चोरी के आरोपी गुलाम उर्फ टिल्लू कपाडिया पुत्र पप्पू उर्फ इकबाल कपाडिया को उपचार हेतु पुलिस अभिरक्षा मे भर्ती कराया गया था। जहाँ से वह सुरक्षा डयूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को शौचालय जाने का बहाना बनाकर शौचालय की खिड़की तोड़ कर भाग गया था। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने गँभीरता से लेकर गहन पूछताछ करने के बाद सुरक्षा कर्मियों को निलँबित करके मौदहा व सिसोलर थानाध्यक्षों के नेत्रत्व में अलग-अलग टीमे बना कर इन्हें फरार आरोपी की गिरफ्तारी के कड़े आदेश दिए थे। जिसके क्रम में इन टीमो ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों का जाल बिछाकर खोजबीन सरगर्मी से शुरु कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर मौदहा थाना के निरीक्षक रमेश चंद्र त्रिपाठी व सँजय कुमार, सिसोलर थाना के निरीक्षक उमापति मिश्रा, उपनिरीक्षक रवि मेहता व मो. जुबेर खान, का. अरविंद, शिवाकाँत, पँकज शैलेश,महिला का0सुपिया सिँह आदि सादे लिवास में इँगोहटा तिराहा पहुँच कर उसकी तलाश शुरू कर दी तभी उसे पुलिस टीम द्वारा खोजने का सँदेह हुआ वैसे ही वह पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस टीम ने कमर कस कर उसे दबोच लिया। बाद में पुलिस ने उसके कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ मौदहा थाने में धारा 457/380 आई0पी0सी0, 380/411 आई0पी0सी0, 223/224 आई0पी0सी0 के तहत अभियोग पँजीबद्ध है। उन्होंने इस कार्यवाही पर पुलिस टीमो की पीठ थपथपाई और हौसला बढ़ाया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?