डॉ. मुखर्जी एक विधान एक संविधान के थे प्रेरणा स्रोत

भाजपा पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं ने किया नमन
* सोशल डिस्टेंस का किया गया पालन


ललितपुर।
तहसील मड़ावरा के कस्बा मड़ावरा एवं ग्राम साढूमल मेंभारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर भाजपा पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा याद किया गया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया।कस्बा मड़ावरा में आयोजित कार्यक्रम में  भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूरज चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूरज चौधरी ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक हम सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की समस्या एक विधान एक संविधान के प्रेरणा स्रोत हैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन किया।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मडावरा सूरज चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्रम बजाज, मंडल अध्यक्ष उपाध्यक्ष कैलाश साहू, हनुमत सिंह तोमर, जिला पंचायत सदस्य प्रभु गंधर्व, भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।इसी तरह ग्राम साढूमल में मानवता के उपासक, प्रखर राष्ट्रवादी एवं भारतीय जनसंघ के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संसदीय दल के प्रथम प्रतिपक्ष नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर याद किया गया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष महरौनी शिवा सिंह तोमर ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक ने जम्मू कश्मीर में जाकर नारा दिया था कि इस देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे। देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीद परम पूज्यनीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कोटि कोटि नमन। इस दौरान भाजपा महरौनी मण्डल उपाध्यक्ष महरौनी शिवा सिंह तोमर, दिनेश बिदुआ जिला कार्यकारी समिति, सदस्य जगत पटेल सेक्टर अध्यक्ष, कुलभूषण वर्मा, कोमल कुशवाहा बूथ अध्यक्ष, राजन सिंह लोधी, तुलसी नामदेव, रामनरेश साहू आदि उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?