एडीएम ने किया रात में गौशाला का दौरा, ग्रामीणों को दी गाय रखने की नसीहत

माधौगढ़-  20 दिन बाद भी गाय को न्याय नहीं मिल सका, बल्कि गाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के ऊपर कानूनी शिकंजा कस रहा है। गाय के मुद्दे पर  अपनी लापरवाही नगर पंचायत छुपाना चाहती है तो सत्तासीन भाजपा अपने चेयरमैन को बचाने के चक्कर में  है। जिसके कारण 20 दिन बाद भी जांच और कार्यवाही किसी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी है।  गुरुवार की देर रात सीडीओ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव और एडीएम प्रमिल कुमार सिंह गौशाला में जांच के लिए पहुंचे। जहां कार्रवाई के नाम पर गौशाला की जिम्मेदारी देने और सबको अपने घरों में 2-4 गोवंश रखने की नसीहत दे दी।  जांच के दौरान चेयरमैन ने युवाओं के खिलाफ लिखा मुकदमा सही ठहराते हुए आला अधिकारियों के सामने नगर पंचायत कर्मचारी से मारपीट होने की पुष्टि कर दी। जिससे लोगों को गुस्सा भाजपा चेयरमैन के खिलाफ भी पनपने लगा, वैसे भी गौशाला के मुद्दे पर लोग चेयरमैन से लेकर पूरी नगर पंचायत को दोषी मान रहे हैं। हालांकि देर रात हुई जांच में कोई निष्कर्ष नहीं निकला। ग्रामीणों और गौशाला प्रकरण की पैरवी कर रहे लोगों ने पूरे मुद्दे की जांच पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है। गौवंशों की मौत,उनके बीमार हालत में तड़पते हुए दम तोड़ने,उन्हें बिना पोस्टमार्टम के गढ़वा देने,उचित प्रबंधन न होने आदि जैसे बिंदुओं पर जांच कब होगी?


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


पत्रकार बनने का शानदार मौका
शतरंग टाइम्स मासिक पत्रिका और शतरंग टाइम्स पृष्ठ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर समाचारों को लिखने तथा शतरंग टाइम्स संवाददाता/पत्रकार बन कर समाज सेवा करे।एक डिजिटल मीडिया के रूप में ग्रामीण भारत के विकास में, मासिक पत्रिका डिजिटल प्रिंट पीडीएफ और दूरदराज के क्षेत्रों में पिछले 6 वर्षों से हिंदी प्रिंट रूप में भेजी गई है, जिसके कारण न्याय और परिवर्तन आ रहा है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे।
राजेन्द्र अग्निहोत्री 
शतरंग टाइम्स
रजि.कार्यालय एस-43 द्वितीय तल,विकास दीप बिल्डिग,स्टेशन रोड, लखनऊ
wat:9415508695,8787093085


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?