एक्सइएन की पत्नी ने किया हंगामा

 अमरोहा नलकूप सिचाई विभाग के एक्सएन उमेश चन्द्रा की पत्नी अंजलि चन्द्रा ने कलेक्ट्रट में पहुंचकर डीएम आफिस में जमकर हंगामा कियाएक्सईएन की पत्नी ने अपने पति पर संगीन आरोप लगते हुए पति द्वारा प्रताड़ित करने की बात कहीअंजलि चंद्रा ने बताया कि उसके पति ने सरकारी आवास से उसे बेघर कर दिया। डीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर जमकर हंगामा किया। जिले में नलकूप सिचाई विभाग के एक्सईएन उमेश चंद्रा की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक्सईएन की पत्नी ने अपने पति उमेश चन्द्रा पर संगीन आरोप लगाते हुए सरकारी आवास से बेघर करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने डीएम् से न्याय की गुहार लगाई है। नल कूप विभाग में एक्सईन के पद पर तैनात उमेश चन्द्रा का पत्नी अंजलि चन्द्रा से 2011 में बरेली में विवाह हुआ था। एक्सईएस का एक सात साल का बेटा भी हैदोनों में मामूली बात को लेकर 17 जनवरी 2020 में विवाद हो गया। दोनों अलग अलग रह रहे थे। पत्नी ने थाना अमरोहा देहात में प्रातरणा का मुकदमा दर्ज भी कराया था। जिससे पत्नी अंजलि बीते शनिवार को अपने मयके बरेली में गयी थी तो इसी बीच एक्सईन ने मौका देख सरकारी आवास ब्लाक 9 का ताला तोड़ कर सामान फेंक दिया और सरकारी आवास वापस कर दियाजैसे एक्सईएन की पत्नी अपने घर वापस पहुंची तो पत्नी का पारा सातवे आसमान पर चढ़ गया और उसने कलेक्ट्रट पहुंच कर हंगामा किया। डीएम ने विभाग के अधिकारियो को चिट्ठी लिखकर अवगत करा दिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?