एसडीएम,सीओ ने बिना मास्क वाले लोगों के कराए पुलिस से चालान

माधौगढ- लापरवाही की इंतहा पर प्रशासन सख्त हो गया है। जिसके चलते कोतवाली में पीस कमेटी की मीटिंग निपटाने के बाद एसडीएम और सीओ पुलिस के साथ सड़क पर उतरे और बिना मास्क लगाए लोगों का चालान कटवा दिया। इससे बाजार में हड़कंप मच गया। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन सख्ती बरतने के मूड में आ गया है। इसी के चलते एसडीएम सालिकराम, सीओ संजय शर्मा और इंस्पेक्टर सुनील यादव ने रामपुरा बस स्टैंड होते हुए बाजार में सोशल डिस्टेंस और बिना मास्क लगाए लोगों की जमकर क्लास ली। सुबह बिना मास्क लगाए 23 लोगों के जबकि शाम 19 लोगों के चालान किये गए। चालान के माध्यम से 42 सौ रुपये सम्मन शुल्क के रूप में वसूल किया गया। इस दौरान उपनिरिक्षक अशोक यादव भी मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?