गलवान वैली में हुई झड़प पर विदेश व रक्षा मंत्री के बयान आर्मी जनरल के बयान से अलग है-पी.एल.पुनिया


 लखनऊ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा चीन सीमा पर शहीदों को लेकर राजनीति कर रही हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया ने आरोप लगाया कि  बिहार में गरीब कल्याण योजना की लॉन्चिंग के लिए गए पीएम ने चीन सीमा पर बिहार रेजीमेंट के शहीदों का जिक्र कर कहा कि यह बिहारी लोगों के लिए गर्व की बात है। पीएम ने यह कहकर शहीदों को क्षेत्र की सीमाओं में बांधने का प्रयास किया। इसके पीछे उनकी मंशा बिहार में होने वाले चुनाव में लाभ उठाने की थी। सीमा पर शहीद जवानों की रेजीमेंट का नाम जरूर बिहार रेजीमेंट है, लेकिन उसमें पूरे देश के जवान शामिल थे। इन जवानों के शहीद होने से पूरे देश के हर व्यक्ति को गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के गंभीर मुद्दों पर राजनीति करने से नहीं चूकते और इस बार भी उन्होंने यहीं किया है। पुनिया ने शुक्रवार को अपने बाराबंकी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कही। पुनिया ने कहा कि गलवान वैली में हुई झड़प पर विदेश व रक्षा मंत्री के बयान आर्मी जनरल के बयान से अलग है। सेटेलाइट इमेज से पता चला कि चीन की सेना 30 से 40 किलो वर्गमीटर अंदर आ गई है। सच जब कांग्रेस देश को बताने के लिए सरकार से कहती है तो मुद्दा को भटकाने में लग जाते है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?