घुमन्तु कुचबन्धिया परिवारों को मड़ावरा में मास्क एवं खाद्यान्न सामग्री की गई वितरित

कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन करने मास्क लगाने की दी गई जानकारी

* बुंदेलखंड सेवा संस्थान एवं चाइल्ड लाइन द्वारा जरूरत मंदों को दी गई राहत सामग्री



ललितपुर।
कस्बा मड़ावरा में पावर हाउस के पास टौरिया मोहल्ले में घुमन्तु कुचबन्धिया परिवारों के  बच्चों को उनसे बातचीत करके कोरोना महामारी के कारण खाने की गम्भीर समस्या के समाधान हेतु बुंदेलखंड सेवा संस्थान मड़ावरा, ललितपुर एवं चाइल्ड लाइन उपकेंद्र मड़ावरा द्वारा आटा, दाल, चावल, सरसों तेल, चीनी ,मसाले, साबुन, मास्क आदि खाद्यान्न राहत सामग्री का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण प्लास्टिक का घरेलू सामान बेंचकर पेट पालने वाले समुदाय माह मार्च अप्रैल में कोई रोज़गार नहीं कर पाया। लॉक डाउन के कारण कुचबन्धिया परिवार भूख के संकट से जूझ रहे हैं, जिन्हें बुंदेलखंड सेवा संस्थान मड़ावरा, ललितपुर एवं चाइल्ड लाइन उपकेंद्र मड़ावरा द्वारा राहत सामग्री वितरित की गई।
बुंदेलखंड सेवा संस्थान मन्त्री बासुदेव सिंह ने खाद्य सामग्री की सहायता प्रदान करते हुए समुदाय के लोगो को समय-समय पर संस्थान द्वारा यथा संभव सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी को जागरूक होकर रहना है। सभी लोग मास्क लगाएं, सिनेटाइजर का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
सब लोग सावधानी पूर्वक रहकर कोरोना वायरस से जीतने की जंग में देश की मदद करें। यह गाँव एवं देश हमारा है इसे सुरक्षित रखना है। बीमारियों से मुक्त रखना है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिये लोगों को सामाजिक दूरी बढ़ाने एवं भावनात्मक दूरी घटाने की आवश्यकता है तभी हम सही मायने में कोरोना को हराने की यह जंग जीत पाएंगे। इस दौरान संस्थान कार्यकर्ता विवेक सिंह, अभिषेक सिंह, अखिलेश सिंह, आकाश, सुमित सहित मानसिंह आदि मौजूद रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?