गोतस्कर शानूपर पांच हजार का ईनाम घोषित
नगीना
पुलिस टीम पर फायरिंग करने व गोवध अधिनियम में वांछित शानू उर्फ गोल्टा पर एसपी संजीव त्यागी ने पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है। साथ ही शानू को शरण देने व फरार करने वाले परिवार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार धीर ने बताया कि एसपी संजीव त्यागी ने मनिहारी सराय निवासी गोतस्कर शानू उर्फ गोलटा पुत्र तसलीम पर पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है। आरोपी आईपीसी की धारा 307 व गोवध अधिनियम की धाराओं में वांछित चल रहा है। रविवार की रात मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि पुलिस टीम पर फायरिंग और गोवध में वांछित इनामी बदमाश शानू लुहारी सराय निवासी असगर के घर में छिपा है। सूचना मिलने पर एसआई लोकेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ लुहारी सराय में असगर के घर पर दबिश दी थी। लेकिन असगर के परिवार के लोगों ने घर का आगे का गेट खोलने में देरी करते हुए वांछित को घर के पीछे के रास्ते से भगा दिया। काफी देर के बाद जब दरवाजा खोला तो जब तक वांछित फरार हो गया। इस पर एसआई लोकेंद्र कुमार की तहरी पर इनामी को भगाने और उसे घर पर रखने पर असगर व उसके परिवार के खलिाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।