हाथ के बजाय कुम्हार चलाएंगे इलेक्ट्रॉनिक चाक- मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी
बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार के सामने मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ने ग्रामोद्योग की ओर से माटी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार कारीगरों को पांच इलेक्ट्रॉनिक्स चाक सौंपे। सरकार दृवारा हाथ से चाक चलाकर मिट्टी के बर्तन बनाने वाले लोगों के कल्याण के लिए माटी बोर्ड का गठन कर ऐसे कारीगरों को इलेक्ट्रॉनिक्स चाक उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है। जनपद के कलेक्ट्रेट पर ग्रामोद्योग विभाग दृवारा उपलब्ध कराए गए पांच इलेक्ट्रॉनिक्स चाकों को मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ने पांच लोगों को सौंपे जिससे ज्यादा से ज्यादा मिट्टी बर्तन बनाकर आमदनी को बढ़ा सके। जिससे जीवन यापन करने में कठिनाई न हो। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने बताया की सरकार ने माटीकला का काम करने वाले कारीगरों को इलेक्ट्रॉनिक्स चाक निशुल्क उपलब्ध कराने की योजना शुरू की जिसके अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ने पांच लोगों को इलेक्ट्रॉनिक्स चाक सोपें।