हमीरपुर वृद्धा आश्रम का कर्मचारी पाया गया संक्रमित

जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 67


हमीरपुर 19 जून 2020 लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों  की संख्या में बीते 03 दिनों के अंदर भारी कमी देखने को मिली है। अब प्रतिदिन एक व्यक्ति ही कोरोना पाज़िटिव पाए जा रहे हैं। सीएमओ हमीरपुर डॉ आर के सचान ने बताया कि गुरुवार की रात्रि आई 103 लोगों की जांच रिपोर्ट में कुरारा विकासखंड के कुसमरा गांव में निवासी जनार्दन यादव कोरोना संक्रमित पाया गया है। संक्रमित पाया गया युवक वृद्धा आश्रम हमीरपुर में कर्मचारी है। बीते दिनों उक्त युवक का कानपुर आना जाना भी रहा है। 16 जून को इसका सैंपल लिया गया था। गुरुवार की रात्रि इसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने की खबर फैलते ही वृद्धा आश्रम के कर्मचारियों व स्टाफ में हड़कंप मच गया है। सीएमओ ने बताया की वृद्धा आश्रम में तैनात अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जाएंगे। अब जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है।
इनसेट कारोना पॉज़िटिव ने शहर हमीरपुर में दस्तक दी हमीरपुर। यमुना पुल के पास वाले बृद्धाश्रम का  कोरोना संक्रमित कर्मचारी जनार्दन यादव निवासी कुसमरा (कुरारा) वर्तमान में गौरादेवी के पास रहता है। उसके मिलने वाले मित्रों एवं कर्मचारियों के बीच दहशत है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?