जनपद में लगाए जाएंगे 40 लाख पौधे


 रायबरेली जनपद में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 40 लाख पौधों का रोपण कर जनपद को अधिक हरा-भरा बनाना है। अधिकारी वर्षाकाल में अधिक से अधिक पौधों का रोपण की समुचित तैयारी पूरी रखे। पौधरोपण हेतु गड्ढा खोदने, सुरक्षा अधिकारी की कार्य योजना की जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय को भी अवगत करा दें तथा अन्य दिशा-निर्देशों की जानकारी भी प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर लेंयह निर्देश जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जनपदवासियों व अधिकारियों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षों के रोपण व सरक्षण का सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए संकल्प ले साथ ही मास्क का प्रयोग करे व दूसरे को भी कराएं। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत 8 जून से शुरू की जानेवाली विभिन्न गतिविधियों भारत सरकार के दिशा-निर्देशों अनुरूप सेक्टर मजिस्ट्रेट सेक्टर अधिकारी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जनपद अनलाक-1 व लाकडाउन सरकार व स्वास्थ्य प्रोटोकाल द्वारा दिये गए निर्देशों का कड़ाई अनुपालन करना सुनिश्चित करेंचिकित्सा सुविधाओं व प्रवासी श्रमिकों को मिल रही सरकारी सुविधाओं व लाभों की समीक्षा कर टेसिंटग क्षमता में वृद्धि की जाएविशेष पूल टेस्टिंग की व्यवस्थाए सेंपलों की जांच व कामगारों श्रमिकों का एक हजार रुपए भरण-पोषण भत्ता उपलब्ध कराने के लिए श्रमिकों का डाटा फीडिंग में किसी भी प्रकार से गलत डाटा फीडिंग या त्रुटि न रहें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?