जिले के दो डिपो द्वारा शुरू किया गया 50-50 बसों का बेड़ा: प्रथम दिन कम हुई इनकम विभाग चिंतित
हमीरपुर 1जून। शासन के निर्देशानुसार हमीरपुर व राठ डिपो द्वारा रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जिसमें इन डिपो की 50-50 बसों को मौदहा कानपुर राठ महोबा आदि के लिए बसों का संचालन किया गया। इन बसों में सवारियों का टोटा रहने के कारण बसों के चालकों व परिचालकों को घँटों यात्रियों का इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ा। सवारियाँ कम निकली जिससे दोनों डिपो को आज इनकम कम मिली। इस वजह से इनके अफसरों के चेहरों में मायूसी नजर आई। इन बसों के संचालन को लेकर जनपद वासियों में उहापोह की स्थित होने के कारण आम जनता अपने घरों से गन्तव्य स्थान जाने के लिए नहीं निकली। चालकों व परिचालकों में भी मायूसी देखी गई।