कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल का गठन
लखनऊ, 21 जून।
बरेली जनपद के तहसील आंवला के खटेटा गांव की नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या सम्बन्धी घटना में वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है जिसमें पूर्व विधायक श्री अली यूसुफ अली, बरेली की पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन, प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री ब्रहमस्वरूप सागर एवं श्री गुरमीत सिंह भुल्लर तथा जिला कांग्रेस कमेटी बरेली के अध्यक्ष श्री अशफाक सकलानी शामिल हैं।
इसी प्रकार जनपद अयोध्या के कुमारगंज थानान्तर्गत ग्राम धमथुआ में दलित महिला की हत्या सम्बन्धी घटना में वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है जिसमें बाराबंकी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्री तनुज पुनिया, प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री सुशील पासी एवं श्री प्रदीप कोरी, जिला कांग्रेस अयोध्या के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, शहर अध्यक्ष श्री अकबर अली, सदस्य जिला पंचायत श्री दिलीप रावत एवं श्री अजय रावत शामिल हैं।
इसी क्रम में एटा जनपद के थाना मलावन अन्तर्गत ग्राम छछेना के निकट निर्माणाधीन पुल गिरने से बोलेरो सवारों की दबने से हुई दुःखद मौत सम्बन्धी घटना में वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है जिसमें कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता श्री प्रदीप माथुर, पूर्व विधायक डा0 अनिल चैधरी, पूर्व विधायक श्री उदयवीर सिंह राठौर, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्री योगेश दीक्षित, सचिव श्री अमित सिंह दिवाकर, जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद के अध्यक्ष श्री संदीप तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी एटा के अध्यक्ष श्री ऐकेश लोधी तथा एटा के शहर अध्यक्ष श्री विनीत पारासर शामिल हैं।
इसी प्रकार जनपद उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली अन्तर्गत मोहल्ला पोनी रोड, झंडा चैराहा निवासी पत्रकार श्री शुभममणि त्रिपाठी की उन्नाव-शुक्लागंज रोड पर दिन-दहाड़े गोली मारकर की गयी हत्या सम्बन्धी घटना में वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है जिसमें उन्नाव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह, उन्नाव जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री जंग बहादुर सिंह एवं श्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला, अधिवक्ता श्री आशीष त्रिपाठी, श्री जावेद कमाल एवं श्री सुरेन्द्र कुशवाहा शामिल हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने अपेक्षा की है कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यगण अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारजनों एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन से मुलाकात कर अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी को सौंपें।