कई पालिका,नगर पंचायतों ने नहीं कराई नालों की सफाई
बदायूं।राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ बाल्मीकी ने विगत दिवस निरीक्षण भवन में समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए थे कि बरसात से पूर्व नाले-नालियों की सफाई करा लें लेकिन अभी केवल दो-चार नगर पंचायत,पालिका के अधिकारियों ने ही नालों की सफाई कराई है। नगर पालिका बदायूं,दातागंज,वजीरगंज व अलापुर ने ही नालों की सफाई कराई है। कुछ लापरवाह ईओ व पालिका अध्यक्ष सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। बरसात से पहले अगर नालों की सफाई नहीं हुई तो जलभराव की स्थिति को रोका नहीं जा सकता है। बीते वर्षों में नालों की सफाई के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला किया जाता रहा है लेकिन इस बार सरकार ने सफाई कर्मचारियों से ही नालों की सफाई करवाने को कहा है। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने नालों की सफाई के लिए चार दिन का समय दिया है। लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पत्रकार बनने का शानदार मौका
शतरंग टाइम्स मासिक पत्रिका और शतरंग टाइम्स पृष्ठ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर समाचारों को लिखने तथा शतरंग टाइम्स संवाददाता/पत्रकार बन कर समाज सेवा करे।एक डिजिटल मीडिया के रूप में ग्रामीण भारत के विकास में, मासिक पत्रिका डिजिटल प्रिंट पीडीएफ और दूरदराज के क्षेत्रों में पिछले 6 वर्षों से हिंदी प्रिंट रूप में भेजी गई है, जिसके कारण न्याय और परिवर्तन आ रहा है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे।
राजेन्द्र अग्निहोत्री
शतरंग टाइम्स
रजि.कार्यालय एस-43 द्वितीय तल,विकास दीप बिल्डिग,स्टेशन रोड, लखनऊ
wat:9415508695,8787093085