केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नौएडा को 3 Star Rating प्रदान की गई


भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत नौएडा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में प्रतिभाग किया गया था । जिसके अंतर्गत अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक नौएडा क्षेत्र का तीन मानकों (खुले में शौच मुक्त शहर (ODF), कचरा मुक्त शहर, सिटीजन फीडबैक) में मूल्यांकन किया गया । उक्त मूल्यांकन में खुले में शौच कैटेगरी में पूरे नौएडा में उत्कृष्ट मानकों वाले 101 सार्वजनिक शौचालय, 56 सामुदायिक शौचालय एवं 9 पिंक टॉयलेट का निरीक्षण किया गया तथा नौएडा क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त घोषित करते हुए माह जनवरी 2020 में “ODF++” श्रेणी प्रदान की गई । कचरा मुक्त कैटेगरी के लिए सर्वे टीम द्वारा विभिन्न कार्यों जैसे - कूड़ाघरों को खत्म कर विलोपित स्थापना करना. घरों से सखा-गीला कडा एकत्र करना. मार्केट एवं वाणिज्यिक क्षेत्रों की रात्रि कालीन सफाई करना, परे नौएडा शहर में डस्टबीन लगाना, उनकी नियमित सफाई करना, गीले कड़े के लिए सैक्टरों के अंदर ही कम्पोस्टिंग मशीन लगाना, सखे कड़े के निस्तारण के लिए MRF Center स्थापित करना, प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाना एवं उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करना, निर्माण एवं विध्वंश सामग्री का एकत्रीकरण कराना, वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करना, पुराने कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करना (डम्प साईट रेमिडियेशन), नालों से फ्लोटिंग मैटेरियल निकालकर नियमित सफाई करना तथा बम्बू स्क्रीनिगं नेट लगाना, स्वच्छता ऐप के माध्यम से नागरिकों की स्वच्छता सम्बन्धी सभी शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराना आदि का मूल्यांकन किया गया । प्राधिकरण द्वारा उक्त सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया गया तथा उक्त सभी कार्यों को मूल्यांकन के आधार पर कल दिनांक 24.06.2020 को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नौएडा को 3 Star Rating प्रदान की गई । इस प्रकार ODF++ एवं 3 Star Rating दोनों प्राप्त करने वाला नौएडा उत्तर प्रदेश का प्रथम एवं एकमात्र शहर बन गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?