खादी ग्रामोद्योग राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने जूट उत्पादों के विपणन हेतु रिटेल आउटलेट का किया शुभारंभ
ल
लखनऊ: 17 जून, 2020
उत्तर प्रदेश के खादी ग्रामोद्योग राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने आज स्थानीय खादी भवन स्थित खादी प्लाजा के शाप संख्या-104 पर जूट उत्पादों के विपणन हेतु रिटेल आउटलेट का शुभारंभ किया। यह जूट उत्पाद जूट आर्टीजन्स गिल्ड ऐसोसिएशन द्वारा अपने ‘‘जूट फार लाइफ’’ ब्राण्ड से निर्मित होंगे।
इस अवसर पर उन्होंने ऐसोसिएशन की सचिव श्रीमती अंजली सिंह एवं स्टोर प्रभारी श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए जूट के उत्पादों, जिसमें विभिन्न प्रकार के उपयोगी जूट, शाॅपिंग व स्कूल बैग, जूट के पर्दे, कुशन कवर, योगा मैट, जूट चप्पल एवं नई डिजाइनों के फाइल फोल्डर व ट्रेनी किटों की श्रंृखला जनपद के उपभोक्ताओं को सुलभता से उपलब्ध कराने हेतु प्रसन्नता प्रकट की।
इस अवसर पर रिटेल स्टोर के प्रभारी श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जूट आर्टीजन्स गिल्ड ऐसोशिएशन के साथ संलग्न 740 महिला कारीगरों के उत्पादों को बाजार मूल्य दिलाने हेतु इस आउटलेट की आवश्यकता हुई तथा समाज में पालीथीन की विभीषिका का सामना जूट के उत्पादों द्वारा ही किया जा सकता है। इस अवसर पर कोविड-19 से बचाव संबंधी सभी शासकीय दिशा-निर्देशों का पालन किया गया तथा सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए सेनेटाइजेशन किया गया।
इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष के साथ वरिष्ठ अधिकारी तथा खादी एवं ग्रामोद्योग कमीशन के डायरेक्टर भी उपस्थित रहे।