किसानों की समस्याओं से कृषि मंत्री को वैभव ने अवगत कराया
संत कबीर नगर। "प्रदेश सरकार किसानों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उनके साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" यह कहना है उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही का। कृषि मंत्री श्री शाही के सोमवार को लखनऊ जाते समय जिले के तेज तर्रार युवा समाजसेवी श्री वैभव चतुर्वेदी द्वारा जिले में स्वागत करते हुए किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करने पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिमेदार अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक निर्देश दिए।
कृषि मंत्री श्री शाही ने आगे कहा कि “उत्तर प्रदेश सरकार ने टिड्डियों को मारने के लिए रसायनों के छिड़काव के लिए राज्य के सीमावर्ती जिलों को पाँच-पाँच लाख रुपये दिए हैं। साथ ही स्थिति पर निरंतर निगरानी के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक जिले में एक निगरानी समिति का गठन किया गया है।”
इसके पूर्व कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही का युवा समाजसेवी श्री वैभव चतुर्वेदी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री विनय कुमार चतुर्वेदी, विजय कुमार राय, रवि प्रताप सिंह, राजेश पांडेय, विकास सिंह, रीतेश त्रिपाठी, वी.के. मिश्रा सहित अनेक लोगों ने मंत्री का स्वागत किया।