कूड़े से बनेगी खाद व ईधन 400 मीट्रिक टन- संजय चौहान, नगर आयुक्त

 


 मुरादाबाद, कूड़े से खाद बनेगी और भट्टियों प्रयोग होने वाला ईधन तैयार किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर ट्रायल शुरू हो गया है। कर्मचारी अब इसी मिशन के साथ कूड़ा कलेक्ट करेंगे। महानगर से प्रतिदिन एकत्र होने वाला 400 मिट्रक टन कूड़ा सुरक्षित ट्रंचिंग ग्राउंड तक लाया जाएगा। इसको लेकर कर्मचारियों को ट्रेंड किया गया है। महानगर को कचरा मुक्त बनाए जाने को लेकर नगर निगम ओर से तैयारी तेज कर दी है। नगर आयुक्त संजय चौहान की अध्यक्षता में गुलाबबाड़ी स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गयाइस दौरान सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की टीम के अलावा वाहन चालकहेल्पर, सफाई कर्मी आदि मौजूद हुए थे। इस दौरान कर्मचारियों को डोरटू-डोर अभियान के तहत जानकारी दी गई। डलावघर की सफाई चौकस व्यवस्था, नाला सफाई के दौरान सील्ट व कडे को अलग अलग स्थानों पर रखना, कचरा मुक्त बनाने के लिए सूझबूझ संबंधित जानकारी दी गई।


मशीनें पूरी तरह से तैयार हैं। कर्मचारियों को भी ट्रेंड किया गया है। बुधवार सेट्रायल शुरू हो जाएगा औरएक महीने तक चलेगा। उसके बाद नगर निगम की आमदनी काएक नया स्रोत स्टार्ट हो जाएगा। मशीनों की मदद से कचरेसे ईधन और खाद तैयार कीजा सकेगी। -संजय चौहान, नगर आयुक्त


आज से इसपर ट्रायल शुरू हो जाएगा। एक महीने तक यह ट्रायल चलेगा। कार्यक्रम सहायक नगर आयुक्त गभार सिहवरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी अजय वर्मा, सफाई निरीक्षक विजय पाल, हरीभरी एजेंसी के अधिकारी व सफाई नायक और कर्मचारी मौजूद थे।


नगर आयुक्त ने किया गोशाला का निरीक्षण


मुरादाबाद।नगर आयुक्त  संजय चौहानने गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था को देखा और पशुओं के चारे की व्यवस्था को भीजांचा । मैनाठेर स्थित कान्हा गोशाला को अत्याधुनिक बनाने को लेकर तैयारियां चल रही है। पशुओं को प्राकृतिक वायु प्राप्त हो सके, इसलिए निर्माण कार्य में इसका ख्याल किया जा रहा है। इसके साथ ही हरे चारे की व्यवस्था भी की गई है। पानी की समस्या नहो, इसको लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं साफ सफाई को भी कर्मचारी उपलब्ध कराए गए हैं। गौशाला की व्यवस्था को जांचने के लिए संजय चौहान ने गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पशुओं की देखभाल ठीक से की जा रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?