कोरोना से बचाव को कस्बे में प्रचार-प्रसार कराएं :ऋतु पुनिया
सहसवान। अपर जिलाधिकारी प्रशासन रितु पुनिया ने नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु नगर क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया ने अधिशासी अधिकारी को प्रेषित पत्र में कहा कि प्रचार प्रसार अभियान के तहत ध्वनि विस्तारक यंत्र के अलावा जगहजगह जगह वॉल पेंटिंग कराई जाए जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जानकारी उपलब्ध हो सके।