क्रय केंद्र पारौल को सुचारू रूप से चालू कराने की मांग

ललितपुर।

भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार मड़ावरा मनोज कुमार सरोज को सौपकर क्रय केंद्र पारौल को सुचारू रुप से संचालित करने की मांग की है। भाकियू ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि क्रय केंद्र पारौल जो कि मंडी के अंदर है। क्रय केंद्र पारौल के लिये जो चबूतरे बने हैं उनमें स्थानीय व्यापारी अपना माल रखे हुए हैं  माल का उठान नहीं किया जा रहा जिसके कारण किसान परेशान हैं किसानों के माल की तुलाई नहीं हो पा रही है।

किसानों ने मांग करते हुए कहा है कि क्रय केंद्र से गेहूं का उठान जल्द से जल्द किया जाये जिससे कि किसानों को परेशानी न हो। 

 

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष धन सिंह, मण्डल महामंत्री अरविंद सिंह, सुकलाल, महेश, रामस्वरूप, प्रकाश पाल आदि उपस्थित रहे। 

 

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?