कुशीनगर हवाई अड्डे को अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा

लखनऊ,आज सम्पन्न केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में कुशीनगर हवाई अड्डे को अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा प्रदान किये जाने के निर्णय के लिए  प्रधानमंत्री जी के प्रति हृदय से आभार। प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश को 02 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रदान किये हैं जेवर स्थित नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट एन0सी0आर0 क्षेत्र सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश को, तथा कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र को बेहतर एयर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे । इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश की जनता एवं सरकार की ओर से  प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं। महात्मा बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना हो जाने पर पूर्वांचल क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?