लक्ष्य के सापेक्ष किए जाएं कार्य न बरती जाए लापरवाही


संभल। कलेक्टेट सभागार बहजोई में मंडलायक्त की अध्यक्षता में बधवार को विकास कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंडलायुक्त विरेंद्र कुमार सिंह ने पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन,खाद्य सुरक्षा, लोक निर्माण विभाग, पूर्ति, शिक्षा, विद्युत, कृषि, गेहूं खरीद इत्यादि की समीक्षा बैठक करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। भागों द्वाराधनराशि कम कम खर्च करने पर विकास कार्यों में धनराशि व्यय करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा सभी कार्य लक्ष्य के सापेक्ष किए जाएं।किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र मौर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज आर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विरेंद्र प्रताप और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?