मास्क लगाने की नसीहत पर एसपी से भिड़ गए आजम खां के समधी  गिरफ्तार

रामपुर सपा नेता व रामपुर के सांसद आजम के समधी मास्क लगाने की सलाह देने पर कप्तान से भिड़ गएउन्होंने कप्तान से अभद्रता की तो पुलिस कर्मियों के तेवर भी तल्ख हो गए। आनन-फानन में पुलिस कर्मी आजम खां के समधी समेत एक अन्य को सिविल लाइंस कोतवाली ले आए और लाकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया। हालांकि बाद में उनको कोतवाली से ही जमानत दे दी गई। वहीं चेकिंग के दौरान कप्तान के बराबर से तेज रफ्तार से हांडा सिटी कार दौड़ाने वाला पीछा करने पर कार छोड़कर फरार हो गया। इस हादसे में एसपी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर सील कर दी है। रामपुर के सांसद आजम खां मौजूदा समय में पत्नी तंजीम फात्मा और छोटे बेटे अब्दल्ला आजम के साथ फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम के बड़े बेटे का निकाह डायमंड टाकीज रोड निवासी कारोबारी रिजवान खां की बेटी के साथ हुआ था। सोमवार को रिजवान खां इनोवा कार से अपने किसी परिचित के साथ जा रहे थे। बताते हैं कि राहे रजा मार्ग पर एसपी शगन गौतम पुलिस कर्मियों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने आजम के समधी की इनोवा गाड़ी रोक ली। बताते हैं कि रिजवान व उनके परिचित मास्क नहीं लगाए थे। जिस पर एसपी ने उनको मास्क लगाने की सलाह दी। जिस पर रिजवान भड़क गए और एसपी से अभद्रता कर दी। एसपी शगुन गौतम ने बताया कि लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। हालांकि बाद में जमानत दे दी गई। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?