महिला काव्य मंच की काव्य गोष्ठी


प्रयागराज,29 जून 2020 को महिला काव्य मंच की काव्य गोष्ठी का आयोजन शाम 4 बजे महिला काव्य मंच प्रयागराज ईकाई की अध्यक्ष श्रीमती रचना सक्सेना जी के संयोजन में महिला काव्य मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा आ मंजू पाण्डेय जी की अध्यक्षता में  गूगल मीट के द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस काव्यगोष्ठी  के अतिथि अभिषेक शुक्ला जी हाई कोर्ट बार संयुक्त सचिव प्रशासन जी थे कार्यक्रम का शुभारंभ  महक जौनपुरी जी एव अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती को मालार्पण और दीप प्रज्ज्वलित एवं रचना सक्सेना जी की वाणी वंदना से हुआ ।संचालन डा नीलिमा मिश्रा जी के द्वारा किया गया । इस काव्यगोष्ठी में, महक जौनपुरी, रचना सक्सेना, डा. नीलिमा मिश्रा रचना उपाध्याय, उर्वशी उपाध्याय, कविता उपाध्याय , उमा सहाय, प्रेमाराय, मंजू निगम, मीरा सिन्हा ,जयश्री  सरिता श्रीवास्तव, रेनू मिश्रा, गीता जी, शाम्भवी, इन्दु बाला, अन्नपूर्णा मालवीय, डा. अर्चना पाण्डेय, अर्विना गहलोत, सम्पदा मिश्रा, डा. सविता श्रीवास्तव डॉ. आकांक्षा मिश्रा, चेतना चितेरी ऋतन्धरा मिश्रा, नीना मोहन, पुष्पलता लक्ष्मी, इन्दू सिन्हा एवं पूर्णिमा मालवीय आदि ने शिरकत की। आभार ज्ञापन महिला काव्य मंच प्रयागराज ईकाई की महासचिव ऋतन्धरा मिश्रा जी ने किया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?