ममता चैरीटेबल ट्रस्ट बनी गरीब लाचार का सहारा राजीव मिश्रा सबके आंखों का तारा

आज 61 दिन से लगातार लाकडाउन्न में गरीब मजदूर लाचार,जरूरतमन्दों का सहारा बनी ममता चैरीटेबल ट्रस्ट  और इस महाअभियान के प्रेरणापुरुष, ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा महामारी के इस घोर संकट में जरूरतमन्दों के आखों के तारे बन गए है,सर्वत्र यथा हिन्दू मुस्लिम,सिक्ख ईसाई,पंडित मौलवी,पेशेवर कलाकार,राहगीर रोजेदार,पुजारी,सभी को उनकी जरूरत के अनुसार राशन मास्क सेनेटाइजर आदि की सहायता उपलब्ध कराई।चारो तरफ से प्रतिष्ठित, लोकप्रिय,संम्मानित और विद्वजनों की ओर से सराहना प्राप्त हो रही है
श्री राजीव मिश्रा ने बताया कि लाकडाउन्न 4.0कल समाप्त हो गया अब देश अनलॉक की तरफ धीरे धीरे बढ़ रहा है ,टस्ट की कार्यसमिति मंगलवार की शाम को अभियान को जारी रखने या बन्द करने पर समीक्षा बैठक कर निर्णय लेगी फिरहाल तबतक अभियान जारी है
आज टोलफ्री ऑनलाइन सेवा में कृष्णा नगर,गोमतीनगर, आई आई एम रोड़, सीतापुर रॉड,दुबग्गा,बालागंज, रकाबगंज,नाबाबपुरवा,सतरिख रोड आदि मोहल्लों में राशन उपलब्ध कराया गया,जबकि एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड़ दुर्गापूजा पार्क में कैम्प लगाकर राशन और मास्क वितरित किया गया।जिसमें अध्यक्ष आलमबाग जोन बाबी मैसी,सुनील श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव,प्रदीप आचार्य,प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस मैसी,महामंत्री श्रद्धानंद,अमरनाथ,रजनी वर्मा,एवं मीनू सक्सेना ने सहयोग किया।आज ऑनलाइन सहित कुल 850 परिवारों तक सहायता पहुचाई गयी।संस्थापक ट्रस्टी एवं संरक्षक डॉ राजेश शुक्ल ने बताया कि संस्था कोरोना पर विजय प्राप्त करने केलिए जनजागरण,कोरोना योद्धा सम्मान ,मेडिकल कैम्प,परामर्श केंद्र,एवं अन्य सुलभ तरीको से अपने प्रयास अनवरत जरी रखेगी।आज के इस अभियान में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, विजय सिंह ,बंटी,अजय सिंह,आयुष मिश्रा,अभयराज एवं राजेश भारती ने अपना सहयोग दिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,