मौदहा के गांव करहिया में हरिजन बस्ती को नहीं मिल रहा पानी

मौदहा।हमीरपुर।03 जून मौदहा विकास खण्ड के गांव करहिया में बनी जलनिगम की पेयजल योजना से हरिजन बस्ती में पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है और यहां के वासिन्दे पेयजल के लिए खासा परेशान हैं आज यहाँ के लगभग एक दर्जन युवकों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंप कर पेयजल आपूर्ति की मांग की है।

तहसीलदार रामानुज शुक्ल को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि करहिया गांव में हरिजन बस्ती उंचाई वाले क्षेत्र में बसी हुई है।जलनिगम के ट्यूबवेल और टंकी से गांव के निचले हिस्से की बस्ती में लगातार पेयजल की आपूर्ति की जाती है लेकिन हरिजन बस्ती में बूंद भर पानी नहीं पहुंचता है।जिससे कि पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है।इन लोगों का आरोप है कि यहाँ का आपरेटर स्थानीय होने के नाते गांवदारी करता है तथा अपने लोगों को लाभ पहुंचाता है।आपरेटर के इस रवैया से गांव की आधे से अधिक आबादी को पेयजल के लिए दरदर भटकना पड़ता है।हलांकि इसके पहले भी पेयजल की इस समस्या तथा आपरेटर की मनमानी को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन आज तक मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?