मौदहा के कोरोना पाजिटिव के परिजनों सहित अन्य की रिपोर्ट निगेटिव
मौदहा।हमीरपुर।07 जून मौदहा कस्बा के तकिया मोहाल निवासी कोरोना पाजिटिव के ससुरालियों सहित अन्य चालीस लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से कस्बे व मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली है।
बताते चलें कि तकिया मोहाल निवासी सैफुद्ददीन को बीते सोमवार को कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर उसे इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया था।साथ ही उसकी दोनों ससुरालों हैदरगंज एवं परछा के ससुरालियों सहित मोहल्ले पड़ोस के कुल चालीस लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे।डाक्टर अनिल सचान ने बताया कि चालीसों लोगों के सैम्पल निगेटिव आये हैं हलाकि चार लोगों की दुबारा जांच होनी है फिर भी इस बात पर विश्वास किया जा रहा है कि सभी रिपोर्ट निगेटिव ही रहेंगीं।इधर पीड़ित सिपाही की पत्नी सहित परिवार एवं ससुरालवालों तथा मिलने जुलने वाले सभी चालीस लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से मोहाल सहित कस्बे के लोगों ने राहत की सांस ली है।