मील का पत्थर साबित होगा नया अस्पताल: सांसद

ललितपुर।
जनपद के निवासियों को विशेषज्ञ चिकित्सा की नयी सौगात मिली है। सदनशाह चौराहे पर दिवाकर हाऊस में ऋषिराज हॉस्पिटल का एक सादे समारोह में शुभारंभ पूजन किया गया। राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ‘मन्नू कोरी ने हवन में आहुति देकर चिकित्सा सौगात का शुभारंभ किया। वहाँ पहुँचे मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि जनपद की चिकित्सा में यह प्रतिष्ठान मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने यहाँ साफ सफाई और व्यवस्था की सराहना की। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करते हुये मास्क के साथ अलग अलग समय में गणमान्यजनों को आमंत्रित किया गया।



नगर के प्रतिष्ठित भवन दिवाकर हाऊस में ऋषिराज हॉस्पिटल का प्रतीक्षित शुभारंभ किया गया। अस्पताल संचालक भाजपा के जिला मंत्री पत्रकार आलोक चौबे ने कहा कि यह अस्पताल खास तौर पर गरीबों की मदद करेगा। डा. विकास चौबे बुढवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आये मरीजों को विशेष रियायतें दी जायेंगी। वयोवृद्ध बाबूलाल दिवाकर, नर्मदा प्रसाद चौबे और बुढवार ग्राम प्रधान शकुन्तला चौबे ने सबको आशीर्वाद दिया।  रवीन्द्र दिवाकर ने उत्तम स्वास्थ्य सेवा की वकालत की।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड., मनोनीत पार्षद घनश्याम साहू, पार्षद आलोक जैन मयूर, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौबे, महामंत्री बब्बूराजा बुन्देला, आरएसएस जिला प्रचारक कौशल किशोर, कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष हरीराम निरंजन, देवेन्द्र गुरू, गौरव, अर्जुन सिंह चौहान, आदेश श्रीधर मामा जालौन, सांसद कार्यालय प्रभारी अविनाश देशमुख, झाँसी से आये वरिष्ठ सर्जन डा.कामद दीक्षित, वरिष्ठ सर्जन डा.संजय चौबे, अस्थिरोग विशेषज्ञ डा.ए.के.दिवाकर, सीएमएस डा.हरेन्द्र चौहान, वरिष्ठ फिजिशियन डा.आर.पी.सिंह, पूर्व सीएमओ डा.खेमचंद्र वर्मा, वरिष्ठ फिजिशियन डा.अमित चतुर्वेदी, वरिष्ठ फिजिशियन डा.पवन सूद, गाइनोकोलॉजिस्ट डा.बी.पी.इटालिया, ईएनटी सर्जन डा.अनुपम मिश्र, बाल रोग विशेषज्ञ डा.सुनील बरया, डा.आलोक तिवारी, डा.अनुपमा पुरोहित, डा.आकाश पुरोहित, डा.दीपक चौबे, डा.नीलांजना दुबे, जनरल सर्जन डा.राजपूत, ओटी टैक्नीशियन कमलेश प्रजापति, सहायक पवन प्रजापति, पत्रकार अशोक तिवारी, रूपेन्द्र साहू, महेन्द्र यादव दिया पैथ, आशीष खरे एबी लैब, विक्रमसिंह बुन्देला इंटरक्राफ्ट, अनुराग चौबे, अनुपम चौबे, आशीष चौबे, सजल दिवाकर, शुभ्रम दिवाकर, सौम्या दिवाकर, पहलवान सिंह राजपूत, डा.पूर्वी चौबे, पार्थ चौबे, तनिष्क चौबे, श्लोक चौबे, हर्ष श्रीधर, शुभ चौबे, देवाँश चौबे, आस्था चौबे, निशिका चतुर्वेदी, चंचल यादव आदि मौजूद रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?