मुख्यमंत्री ने जनपद मिर्जापुर एवं कुशीनगर में आकाशीय बिजली एवं सुल्तानपुर में अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया
लखनऊ: 20 जून, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद मिर्जापुर एवं कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने एवं जनपद सुल्तानपुर में अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को 04-04 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जनपद सुल्तानपुर में अतिवृष्टि से दीवार गिरने तथा कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में घायलों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि राहत आयुक्त कार्यालय, उत्तर प्रदेश द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार आज जनपद मिर्जापुर एवं कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 01-01 एवं जनपद सुल्तानपुर में अतिवृष्टि से 02 जनहानि की सूचना प्राप्त हुई है। जनपद सुल्तानपुर में दीवार गिरने से 02 एवं कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 01 व्यक्ति के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है।