नाबालिग मीनू पाल का शव महेशपुरा स्थित गायत्री फार्म हाउस के कुएँ मे मिला
ललितपुर--छत्रसालपुरा निवासी देवकीनंदन मुन्ना सोनी के महेशपुरा स्थित गायत्री फार्म हाउस के कुएं मे एक नबालिग लड़की का शव उतराता पाया गया लगभग दोपहर 3 बजे फार्म हाऊस के चौकीदार ने कुए मे शव को देखा घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी केशवनाथ,सदर कोतवाल संजय शुक्ला और नेहरू नगर चौकी प्रभारी जोगिंदर सिंह ने पहुंचकर शव को कुए के बाहर निकलवा एवं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नाबालिग लड़की के शव की पहचान मीनू पाल सुपुत्री दयाली पाल जुगपुरा के रूप मे हुई है।