नाला निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

 


 चन्दौसी। नगर पालिका चन्दौसी के द्वारा गौशाला रोड पर मिलक के सामने एक नाला बनवाया जा रहा है। बनवाए जा रहे नाले में गुणवत्तापूर्ण सामग्री नहीं लगाई जा रही है। लोगों का कहना है कि इस नाले के निर्माण में न तो अव्वल दर्जे की ईंट लग रही है और न ही गणवत्तापूर्ण मसाला ही चिनाई में लगाया जा रहा है। इसके साथ ही अपनी कमियों को छिपाने के लिए तुरन्त पलास्टर भी कराया जा रहा है। कोरोना काल मे आनन-फानन में हो रहे इस नाले के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री न लगने की सूचना जब अधिशासी अधिकारी को मिली तो उन्होंने कहा कि अभियन्ता निर्माण को अवगत कराता हूं यदि इस निर्माण में किसी भी प्रकार की कोई खामी पाई जाती है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?