नामित सभासदों ने बताईं प्राथकिताएं
नौगावां सादात। कस्बा नौगावां सादात में शुक्रवार को अल्पसंख्यक गो रक्षा महासंघ समिति के जिला अध्यक्ष इमरान अली आब्दी ने अपने आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर सरकार द्वारा नौगांवा सादात नगर पंचायत में चुने गए नामित सभासद विरेंद्र सिंह सैनी, सुनित गुप्ता, तबिश आब्दी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। समारोह में नामित सभासद विरेंद्र सिंह सैनी ने कहा हम नगर पंचायत में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके राशन कार्ड भी अवश्य बनवाए जाएंगे। सभी वार्ड में स्वच्छता अभियान साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।