नगर में मची पानी की किल्लत,नगर पालिका परिषद ने नलकूप खुदवाने का काम शुरू किया

हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में पानी की किल्लत को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने आगे आते हुए एक नलकूप खुदवाने का काम शुरू कर दिया है गुप्त नलकूप लगने से नगर में मची पानी किल्लत में कुछ राहत मिलने की संभावना नजर आ रही है बताते चलें कि  नगर वासियों को काफी अरसे से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जल संस्थान अपने तमाम प्रयासों के बावजूद यहां के बाशिंदों को पानी उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है इस समस्या के चलते नगर पालिका परिषद ने नेशनल मार्ग पर एक नलकूप खुदवाने का काम शुरू कर नगर वासियों को पानी से राहत दिलाने का प्रयास शुरू किया है अब देखते हैं की इसका लाभ कितने लोगों को मिल  पाता है। अवगत हो की जल संस्थान एक दर्जन से अधिक नलकूपों के दम पर नगर में जलापूर्ति कर रहा है लेकिन समय-समय पर कुछ नलकूपों के खराब हो जाने से यहां पानी की समस्या बढ़ जाती है सबसे अधिक समस्या कजियाना, हैदरिया,  गदाई व मराठीपुरा का कुछ हिस्सा समेत ऊंचाई वाले इलाकों में पानी नहीं पहुंच पाता है जिससे यहां के बाशिंदों को पानी के संकट का सामना करना पड़ता है फिलहाल नगर पालिका द्वारा लगाए गए हैंडपंपों वह समरसेबल काफी हद तक लोगों का सहारा बने हुए हैं अब देखना है कि नगर पालिका द्वारा लगवाए जा रहे इस नलकूप से कितने लोगों को लाभ पहुंचता है इस नलकूप का उद्घाटन ई ओ आरके वर्मा ने किया इसके अलावा नगर पालिका परिषद के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?