नगर पालिका बोर्ड की बैठक में जोरदार हंगामा

तिलहर नगर पालिका बोर्ड बैठक में उस समय हंगामा हो गया जब सभासद ने अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने का आरोप लगाते हुए जमीन पर बैठकर ही धरना शुरू कर दिया। बोर्ड वैठक में 33 करोड़ 34 लाख आय व 31 करोड़ व्यय का बजट पारित हुआ। ब्लॉक रोड स्थित कम्युनिटी हॉल में नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्षा हाजरा बेगम की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक शुरू हुई तो लिपिक कमलकांत सक्सेना ने नगर पालिका का लेखाजोखा पटल पर रखना शुरु कर दिया। सबसे पहले तो सभासदों ने साउंड खराब होने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दियानगरपालिका कर्मचारियों ने जैसेतैसे स्थित को संभाला और एक बार फिर बोर्ड बैठक शुरू हुईबैठक कुछ ही मिनट चल पाई कि मोहल्ला नजरपुर/पचासा वार्ड संख्या 15 के सभासद साजिद अंसारी उर्फ सोनी ने यह कहकर हंगामा करना शुरू कर दिया उनके वार्ड में नगर पालिका द्वारा काम नहीं कराया जा रहा पालिका मेंबर ने जानना चाहा उनके द्वारा नोट कराए गए कितने विकास कार्य कराए गए हैं। इस पर अधिशासी अधिकारी कहा कि यह बजट बैठक है आपकी समस्या पर कल चर्चा की जा सकती है लेकिन साजिद अंसारी इस पर सहमत नहीं और उन्होंने जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखकर अन्य सभासद भी आक्रोश जताते हुए उनके समर्थन में क्षेत्र में विकास कार्य न कराने का आरोप लगाने लगे। जैसेकुछ लोगों ने साजिद अंसारी समझा-बुझाकर उनकी बैठाया। तभी मोहल्ला कुंवरगंज सभासद सुनील गुप्ता ने अधिशासी अधिकारी से सवाल दाग दिया तिलहर कोतवाली से सरयू पुलिया तक रोड का निर्माण कराया रहा है उसमें जितने वृक्ष काटे उसके लिए कितना भुगतान किसने किया। साथ ही उनकी लकड़ी कहां है। उन्होंने आरोप लगाया कि उस लकड़ी से तख्त व फर्नीचर भी बनवाया गया। इसका पूरा ब्यौरा चाहिए। सुनील गुप्ता ने बोर्ड बैठक में आपत्ति जताते हुए कहा कि बाहरी लोगों को किसके कहने पर आने दिया जाता है जो सभासदों के बोलने पर भी हस्तक्षेप करते हैं और उन्हें अपनी समस्या बैठक में उठाने नहीं देते हैं। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि वृक्षों के कटान के लिए नगर पालिका ने खुद ही पैसा व्यय किया था और इसकी लकड़ी सुरक्षित रखी हुई है जिसका पूरा ब्योरा दिया जा सकता है। हालांकि उन्होंने दो या तीन तख्त आदि बनाए जाने की बात भी कुबूल की। बोर्ड की बैठक में 33 करोड़ 34 लाख आय व 31 करोड़ व्यय का बजट पारित हुआबैठक के समापन पर पालिका अध्यक्ष हाजरा बेगम ने सभी का आभार जताया। सभासद मोहित गुप्ता, विकास गुप्ता, राधारमण मिश्रा, मेनका, राखी गुप्ता, सलीम वारसी, शहजाद, अफजाल हुसैन, हारुन अंसारी, तौसीफरजिया खानम, पूर्व चेयरमैन इमरान खान, पूर्व सभासद जिहानत उल्ला, शमीम, इस्लामअयूब हुसैन, नईम फरीदी आदि मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?