नेशनल लेवल टैलेन्ट प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रा को प्रथम पुरस्कार


लखनऊ, 25 जून।सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम(द्वितीय कैम्पस) की कक्षा-6 की प्रतिभाशाली छात्रा जया सिंह ने नेशनल लेवल आॅनलाइन टैलेन्ट कम्पटीशन में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम सारे देश में गौरवान्वित किया है।प्रतियोगिता  का आयोजन इन्स्टीट्यूटआॅफ सोशल रिस्पान्सिबिलिटी एण्ड एकाउन्टबिलिटी(आई.एस.आर.ए.) के तत्वावधान में किया गया, जिसमें देश भर के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिभाशाली छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत इण्डियन क्लासिक लडान्सप्रतियोगितामेंप्रतिभागकिया एवंअपनेमनभावननृत्य एवंहावभाव द्वाराअपनीकलात्मकप्रतिभाकापरचमलहराया।जया के गीत-संगीत के ज्ञान एवंसुमधुरनृत्य प्रदर्शन ने निर्णायकमंडलकोमंत्रमुग्ध करदिया।प्रतियोगिता के आयोजकों ने इसप्रतिभाशालीछात्रा की नृत्य प्रतिभा की भूरि-भूरिप्रशंसाकरतेहुए प्रशस्ति पत्र प्रदानकरसम्मानितकिया।
 श्री शर्मा ने बतायाकिसी.एम.एस. अपनेछात्रोंकोभौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिकशिक्षाउपलब्ध कराने के साथहीसाँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रोंमेंभीछात्रोंका रुझानविकसितकरताहैतथापिउनकी क्षमताकोपहचानकरउन्हेंप्रोत्साहितकरताहै। यहीकारणहैकिसी.एम.एस. छात्र पढ़ाईमेंतोअव्वलरहतेहीहैंसाथहीसाथगीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कलाजैसे क्षेत्रोंमेंभीविद्यालय के छात्रों ने अलगपहचानबनाईहै।सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चोंकोवल्र्डलीडर के रूप मेंतैयारकरनेवालीशिक्षाउपलब्ध करानाहै।ताकिवेकल के विश्वव्यापीसमाजकानेतृत्वअपनेविकसितमानवीय दृष्टिकोणसेकरसके।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?