नोडल अधिकारी ने कई ग्रामों में निगरानी समिति की बैठक, दिए जरूरी निर्देश

माधौगढ-कोरोना काल के बाद आम जनजीवन पटरी पर लौट आए और बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की हालत में सुधार हो, इस के लिए नोडल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार जिले के गांव-गांव में दौरा कर रहे हैं। यही नहीं ग्राम निगरानी समिति की मीटिंग लेकर जरूरी निर्देश दे रहे हैं। नोडल अधिकारी ने मजीठ, शेखपुर अहीर गांव में निगरानी समिति की मीटिंग ली और साथ ही नगर की एफसीआई गोदाम और आंगनवाड़ी कार्यालय में निरीक्षण किया। एफसीआई गोदाम में घटतौली जैसी शिकायतों और खाद्यान्न उठान के बारे में जानकारी ली तो आंगनवाड़ी कार्यालय में निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश दिए। मजीठ और शेखपुर अहीर गांव में ग्राम निगरानी समिति की मीटिंग करते हुए उन्होंने प्रधान और सचिव से प्रवासी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा काम देने और उनके जॉब कार्ड बनवाने के आदेश दिए। इसके अलावा कोटेदार को समय पर शासन द्वारा जारी आदेश के तहत राशन उपलब्ध कराने को कहा। ग्राम निगरानी समिति से लोगों के लॉकडाउन और क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों पर नजर रखने के लिए कहा। उन्होंने सभी लोगों से एहतियात बरतने को कहा मजीठ के पड़ोसी गांव धर्मपुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद स्वयं को सुरक्षित करने के लिए सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का पालन करने की नसीहत दी। इसके बाद उन्होंने माधौगढ़ नगर में स्थित एफसीआई की गोदाम और आंगनबाड़ी कार्यालय भी देखा। इस दौरान एसडीएम सालिकराम,तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?