पाल समाज ने मनाई राजमाता अहिल्याबाई होल्कर जयंती

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में जलाये दीप


 

ललितपुर। 

देश में फैली कोरोना महामारी के बीच जनपद में रविवार को पाल समाज ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 295 वीं जयंती अपने घरों में  दीप जलाकर श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।

तहसील मड़ावरा के तिसगना गांव में पाल समाज द्वारा सीमित लोगों को संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए राजमाता अहिल्याबाई होलकर की 295 वीं जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया और समाज से उनके आदर्शों पर चलने का आग्रह किया गया।

अध्यापक दिनेश कुमार पाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजमाता अहिल्या बाई होलकर से आज की बेटियों को जरूर सीख लेनी चाहिए जो एक बहुत बढ़ी शिव भक्त थीं जिन्होंने बिषम परिस्थिति में अपने बलबूते पर शासन को चलाया एवं प्रजा में अपनी लोकप्रियता को बढ़ाया और साबित कर दिया की  बेटियां भी किसी से कम नहीं है वे भी एक कुशल शासन चलाने की क्षमता रखती हैं।

 

समाजसेवी कमलेश पाल तिसगना ने कहा कि देवी अहल्याबाई  हमारी समाज की गौरव है और हमें ऐसी महारानी पर गर्व है जो बड़े-बड़े राजाओं ने नहीं कर पाया वो इस न्याय की मूर्ति ने अपने शासन में किया।

 

इस दौरान दिनेश पाल, प्रकाश नारायण पाल, रामचरण पाल शिक्षक, कमलेश पाल, मुकेश पाल, सत्यपाल, लालाराम पाल, राकेश पाल, रामपाल, गंगाराम, अयोध्या प्रसाद पाल आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन राजू पाल व आभार व्यक्त मथुरा प्रसाद पाल तिसगना ने किया ।

वहीं सौंरई गांव में भी पाल परिवार द्वारा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह से महारानी अहिल्याबाई होल्कर की दीप जलाकर 295 वीं जयंती को मनाया गया और बच्चों को उनके जीवन परिचय से परिचित करवा कर उनके आदर्शों पर चलने का पाठ पढ़ाया गया इस दौरान पत्रकार सन्तोष पाल, जितेन्द्र पाल, राजेन्द्र, साक्षी पाल, संस्कृति, प्रियांजली आदि शामिल रहे।

 

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

आपकी लिखी पुस्तक बेस्टसेलर बने तो आपको भी सही निर्णय लेना होगा !