पालिका के 5 नामित सदस्यों ने ली शपथ
रामपुर नगर पालिका परिषद के 5 नामित सदस्यों को पालिकाध्यक्ष फातिमा जबीं ने शपथ दिलाई। पालिका के नामित सदस्यों में अनुज सक्सेना, चिरंजी लाल प्रजापति, पूनम शर्मा, सोनिया और पंकज अग्रवाल ने अपराह्न 3 बजे शपथ ली। पालिका सभागार में बुधवार की अपराह्न शपथ ग्रहण समारोह में शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के अलावा भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, अंजुम सक्सेना स्नेही, रविंद्र गुप्ताविकास सक्सेना, संजय नरुला और पवन कश्यप आदि मौजूद रहेइस अवसर पर नामित पालिका सदस्य अनुज सक्सेना ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया जाएगा, लोगों की समस्याओं का निराकरण पूरी तत्परता से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास पर आगे बढ़ेंगे और स्वच्छता पर पूरा फोकस रहेगा।