पालिका सदस्य को छह माह से नहीं दिलाई शपथ

सहसवान। नगर पालिका परिषद वार्ड 8 मोहल्ला काजी के नवनिर्वाचित पालिका सदस्य अब्दुल मन्नान ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए निर्वाचित होने के उपरांत छह माह वाद भी अधिकारियों द्धारा शपथ ग्रहण न कराए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए एक सप्ताह में शपथ दिलवाए जाने की मांग की है। शपथ न होने पर न्यायालय की शरण में जाने को कहा है। नगर पालिका परिषद सहसवान के वार्ड 8 मोहल्ला काजी के पालिका सदस्य मोहम्मद मारूफ द्धारा सरकारी सेवा में नियुक्त हो जाने के उपरांत उन्होंने सदस्य पद से त्यागपत्र दे दिया था जिसके चलते वार्ड नंबर 8 सदस्य पद रिक्त हो गया। चुनाव में अब्दुल मन्नान उर्फ़ शाकिर अंसारी को 16 जनवरी के लिए निर्वाचित घोषित किया गयानवनिर्वाचित पालिका सदस्य अब्दुल मन्नान उर्फ शाकिर अंसारी ने जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में बताया की उन्हें अबी तक शपथ नहीं दिलाई गई है।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


पत्रकार बनने का शानदार मौका
शतरंग टाइम्स मासिक पत्रिका और शतरंग टाइम्स पृष्ठ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर समाचारों को लिखने तथा शतरंग टाइम्स संवाददाता/पत्रकार बन कर समाज सेवा करे।एक डिजिटल मीडिया के रूप में ग्रामीण भारत के विकास में, मासिक पत्रिका डिजिटल प्रिंट पीडीएफ और दूरदराज के क्षेत्रों में पिछले 6 वर्षों से हिंदी प्रिंट रूप में भेजी गई है, जिसके कारण न्याय और परिवर्तन आ रहा है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे।
राजेन्द्र अग्निहोत्री 
शतरंग टाइम्स
रजि.कार्यालय एस-43 द्वितीय तल,विकास दीप बिल्डिग,स्टेशन रोड, लखनऊ
wat:9415508695,8787093085  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?