पिछडों को न्याय के लिए नही भटकना होगा : हीरा ठाकुर

उरई (जालौन)। पत्रकारो से बातचीत करते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हीरा ठाकुर ने पीडब्ल्यूडी के सर्किट हाउस में कहा केन्द्र व राज्य सरकार ने पिछडो के लिए एक ऐसा कानून बनाया जो कभी किसी सरकार ने सोचा भी नही होगा। उन्होंने बताया पिछड़ा बर्ग आयोग को अब संबिधान का दर्जा मिल चुका है जो हाइ कोर्ट के समकक्ष है जिसे स्वयं निणर्य लेने के सरकार ने आयोग गठित किया है। पिछडो बर्गो के साथ हो रहे बलात्कार हत्या लूट एवं अन्य मारपीट जमीन कब्जे जैसे तमाम मामलों पर पुलिस व प्राशासन गम्भीरता से कार्यवायी नही करता है तो आयोग डीएम एसपी को सीधे तलब करेगा। 70 दिन में आयोग स्वयं कार्यवायी करके मामले का निस्तारण करेगा।कोर्ट भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी। राज्यमंत्री ने चीन की बस्तुओ का उपयोग न करने की भी बात कही समय आने पर मोदी सरकार चीन को मोह तोड़ जबाब देंगी चीन ने हमारे निहत्थे 20 जवानों की जान ली है।जिसका बदला बक्त पर लिया जाएगा।भारत दयालु देश है।इसलिए भारत के दयालु प्रधानमंत्री ने अभी चीन पर थोड़ी दया की है इसका मतलव यह नही है कि दुश्मन को छोड़ दिया हो नही।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?