पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास यादव ने स्कूलो में 3 माह की फीस माफी हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को लिखा पत्र

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजवा कर 3माह की फीस समस्त स्कूल एवं कालेजों से माफ करने का आग्रह किया है क्योकि देश में कोरोना जैसी गम्भीर महामारी के कारण 25मार्च2020 से उत्तर प्रदेश में लांकडाउन लगाया गया था जो 31मई 2020 तक चलता रहा लेकिन जून माह से समस्त विद्यालयों द्वारा आँनलाईन कक्षाएं प्रारम्भ की गयी थी लेकिन सभी बच्चों को आँनलाईन शिक्षा का लाभ नही मिल पा रहा था जिसकारण वह इस पढाई से वंचित रह गये। स्कूल वाले आँनलाईन पढाई का सहारा लेकर सम्पूर्ण माह की फीस अभिभावको से वसूलना चाहते है लेकिन अभिभावको द्वारा लांकडाउन भर की फीस माफ करने का आग्रह स्कूल वालों से कर रहे है लेकिन स्कूल वाले आँनलाईन पढाई का हवाला देकर नया सत्र एवं समस्त बकाया फीस हेतु दबाव बना रहे है जिससे सभी अभिभावक परेशान तथा नाराज है इसी मामले को लेकर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास यादव द्वारा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी को पत्र भेज कर 3माह की फीस माफ करवाने का आग्रह किया है औऱ कहां कि जितने दिनों तक लांकडाउन रहा है सिर्फ उतने दिनों की ही फीस माफ करने का आग्रह किया है वैसे भी स्कूल वाले प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण वर्ष की फीस के साथ-साथ प्रत्येक वर्ष फीस में भी वृद्धि करते है इसके अलावा अन्य प्रकार की भी फीस जमा करवाते है। राम निवास यादव ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी आग्रह किया है कि वह 3माह की फीस माफ करने हेतु समस्त स्कूल एवं कालेजों के प्रबंधन से बात कर फीस माफी की कार्यवाही कराये जिससे प्रदेश के आम जनमानस को राहत मिल सकें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?