प्रदेश में सबसे कम दर पर पीपीई किट खरीदी गयी, वेंटिलेटरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है - अवनीश कुमार अवस्थी
प्रदेश में कोरोना पीड़ित अब तक 5257 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज
प्रदेश में कोरोना के 3283 मामले एक्टिव
60 वर्ष से ऊपर के लोगों में संक्रमण की दर घटकर 5.99 प्रतिशत रह गई
प्रदेश में 04 करोड़ से अधिक लोगों का सर्विलांस किया गया
-श्री अमित मोहन प्रसाद
लखनऊ: 03 जून, 2020
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने नए राशन कार्ड धारकों को तत्काल राशन उपलब्ध कराए जाने पर संतोष व्यक्त किया है। ज्ञातव्य है कि पूर्व में नए राशन कार्ड बनने पर ऐसे कार्ड धारकों को लगभग 02 माह बाद खाद्यान्न उपलब्ध हो पाता था। मुख्यमंत्री जी ने सभी जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे। उन्होंने निर्देश दिए है कि खाद्यान्न का सुचारु वितरण कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में घटतौली अथवा अन्य कोई अनियमितता न हो पाए। इस सम्बन्ध में तकनीक आधारित एक कार्य योजना तैयार करते हुए एक सप्ताह में इसे लागू कर दिया जाए। उन्होंने अभियान चलाकर नए आवेदकों के राशन कार्ड बनाकर उन्हें भी खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग कार्य निरन्तर जारी रखा जाए। हाई-वे, बाजारों तथा पार्कों में सघन पेट्रोलिंग की जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए। उन्होंने कन्टेनमेन्ट जोन में डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को सुचारु ढंग से संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि क्वारंटीन सेन्टर तथा कम्युनिटी किचन में स्वच्छता एवं सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध किए जाए। कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण तथा भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों के सहयोग के लिए शासन द्वारा नामित विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को क्वारंटीन सेन्टर तथा कम्युनिटी किचन का नियमित निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि जनपदों में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक तथा संयुक्त निदेशक स्तर के नोडल अधिकारी कोविड चिकित्सालयों तथा नाॅन कोविड चिकित्सालयों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करेें। यह अधिकारीगण चिकित्सालयों की इमरजेंसी सेवाओं तथा आवश्यक आॅपरेशन कार्यवाही की नियमित रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल में इमरजेंसी सेवा का तत्काल लाभ मिले। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में हर स्तर पर सतर्कता और सक्रियता आवश्यक है। कोरोना के प्रसार को रोकने तथा संक्रमित लोगों की संख्या को न्यूनतम रखने में बेहतर समन्वय का विशेष महत्व है। कोरोना से होने वाली मृत्यु की दर को प्रत्येक दशा में कम रखना है। उन्होंने आगरा, मेरठ, कानपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद तथा फिरोजाबाद के मेडिकल काॅलेजों की उपचार व्यवस्था पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि मेडिकल काॅलेजों से 2000 रोगी उपचारित होकर घर गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सबसे कम दर पर पीपीई किट खरीदी गई है। उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल काॅलेजों में आईसीयू की व्यवस्था है।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि मेडिकल स्क्रीनिंग तथा निगरानी समितियों को सुदृढ़ करके ही कोरोना पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। इसके दृष्टिगत उन्होंने निगरानी समितियों को सक्रिय रखने तथा मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य सघन रूप से संचालित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं और इन्हें कोरोना से बचाव सम्बन्धी हैण्डबिल अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाए। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि सभी अस्पतालों में पी0पी0ई0 किट, एन-95 मास्क, थ्री लेयर मास्क, ग्लव्स, सेनिटाइजर आदि मेडिकल सुरक्षा सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता रहे। चिकित्सालयों में आॅक्सीजन की सुचारु उपलब्धता तथा बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के समुचित प्रबन्ध किए जाएं। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि डाॅक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ अस्पतालों में नियमित राउण्ड लें। मुख्यमंत्री जी ने सभी 75 जनपदों के लिए ट्रू-नैट मशीनें उपलब्ध हो जाने का संज्ञान लेते हुए इन्हें तत्काल जिलों में भेजने के निर्देश दिए हैं। इससे टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ट्रू-नैट मशीनें एक सप्ताह के अन्दर कार्य करने लगें। कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर एक सप्ताह में 15 हजार टेस्ट प्रतिदिन किया जाए। प्रत्येक जनपद में सभी वेंटीलेटरों को क्रियाशील रखा जाए। उनकी क्षमता को बढ़ाया जाय। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 31 प्रयोगशालाओं में परीक्षण चल रहा है तथा 12 नये टेस्टिंग लैब की स्थापना हेतु टेण्डर किया गया है। पुलिस बल सहित सभी सुरक्षा कर्मियों तथा मेडिकल टीम को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किए जाए। उन्होंने समस्त जनपदों में टेस्टिंग लैब की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त को निर्देशित किया कि प्रदेश में निवेश वृद्धि के लिए वे निवेशकों से लगातार संवाद बनाए रखें। उन्होंने कहा है कि गेहूं क्रय केन्द्रों का सुचारु संचालन सुनिश्चित करते हुए किसानों को एम0एस0पी0 का पूरा लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक गेहूं क्रय किया जाय।
श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में स्थापित एल-1, एल-2 एवं एल-3 चिकित्सालयों में कुल 1,01,236 बेडों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में गृह विभाग द्वारा प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए हेल्थ विभाग का प्रोटोकाल लागू करते हुए प्रत्येक जनपद के पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं हर जनपद के सीएमओ से अनुरोध किया गया है कि हर जनपद में जहां भी टेªन आ रही है वहां पर एक वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी 24 घंटे अवश्यक उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उपचार हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को 13 प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया है, इसके साथ ही 28 हजार एनसीसी कैडेट को भी प्रशिक्षित किया गया है।
श्री अवस्थी ने बताया कि देश में सबसे अधिक कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में अब तक 1666 टेªन के माध्यम से 22.63 लाख से अधिक कामगार एवं श्रमिक को लाये जाने की व्यवस्था की गई है, इनमें से अब तक 1610 टेªन से 21.77 लाख से अधिक लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है। इसके साथ ही 56 टेªन को और सहमति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि टेªन एवं बसों के माध्यम से अब तक 26.14 लाख से अधिक लोगों को उनके गृह जनपद में सकुशल पहंुचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विभिन्न माध्यमों से अभी तक 32 लाख से अधिक श्रमिक कामगार प्रदेश में आये हैं। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब तक 273 टेªन से 3,50,662 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। लखनऊ में 113 टेªन के माध्यम से 1,46,515 लोग आए हैं। वाराणसी में 119, आगरा में 11, कानपुर में 17, जौनपुर में 139, बरेली में 12, बलिया में 71, प्रयागराज में 64, रायबरेली में 22, प्रतापगढ़ में 75, अमेठी में 17, मऊ में 48, अयोध्या में 37, गोण्डा में 71, उन्नाव में 28, बस्ती में 88 टेªन जबकि आजमगढ़ में 43, कन्नौज में 03, गाजीपुर में 33, बांदा में 21, सुल्तानपुर में 28, बाराबंकी में 12, सोनभद्र में 04, अम्बेडकरनगर में 24, हरदोई में 20, सीतापुर में 13, फतेहपुर में 09, फर्रूखाबाद में 02, कासगंज में 09, चंदौली में 17, इटावा मेें 01, मानिकपुर (चित्रकूट) में 01, एटा में 01, जालौन में 02, रामपुर में 01, शाहजहांपुर में 01, अलीगढ़ में 06, भदोही में 04, मिर्जापुर में 11, देवरिया में 103, सहारनपुर में 04, चित्रकूट में 03, बलरामपुर में 19, मुजफ्फरनगर में 01, महोबा में 01, झांसी में 05, पीलीभीत में 01, महाराजगंज में 01 एवं कौशांबी में 01 टेªन आ चुकी हैं। मुरादाबाद, मेरठ, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, हमीरपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी में भी टेªन आ रही हैं।
श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 530 ट्रेन से 7,76,489 लोग, महाराष्ट्र से 440 टेªन से 5,94,349 लोग, पंजाब से 233 टेªन से 2,74,147 कामगारों/श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। इसके साथ ही तेलंगाना से 23, कर्नाटक से 56, केरल से 15, आन्ध्र प्रदेश से 11, तमिलनाडु से 39, मध्य प्रदेश से 02, राजस्थान से 36, गोवा से 21, दिल्ली से 98, छत्तीसगढ़ से 01, पश्चिम बंगाल से 02, उड़ीसा से 01 टेªन, असम से 01 टेªन, त्रिपुरा से 01 टेªन, हिमाचल प्रदेश से 04 टेªन, उत्तराखण्ड से 03, जम्मू-कश्मीर से 02 तथा उत्तर प्रदेश से 91 टेªन के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कामगारों/श्रमिकों को पहुंचाया गया है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 3,08,398 कोरोना टेस्ट किये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 3383 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 5257 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। आइसोलेशन वार्ड में 3448 मरीजों को जबकि 8031 मरीजों को फैसलिटी क्वारंटीन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि कल 893 पूल टेस्ट किये गये, जिसमें से 798 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 95 पूल 10-10 सैम्पल के थे। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कन्ट्रोल रूम से काॅल किया जा रहा है। अब तक कुल 54,397 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है।
श्री प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा कामगारों/श्रमिकों के घर पर जाकर सम्पर्क कर उनके लक्षणों का परीक्षण कर रही हैं, जिसके आधार पर आवश्यकतानुसार कामगारों/श्रमिकों का सैम्पल इकट्ठा कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 12,03,680 कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, इनमें 1102 लोगों में कोरोना जैसेे लक्षण पाये गये। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1,03,433 सर्विलांस टीम द्वारा 80,15,715 घरों के 4,07,20,044 लोगों का सर्वेक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि टेªेन से आने वाले यात्रियों को 14 दिन तक होम क्वारंटीन मेें रहना होगा। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के लोगों में संक्रमण की दर घटकर 5.99 प्रतिशत रह गई है।