*प्रशिक्षण लेने हेतु आवेदन पत्र 15 तक आमन्त्रित*

    हमीरपुर 3जून 2020। जिले के ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार युवकों/युवतियो जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष हो विभिन्न ट्रेडों में ट्रेनिंग खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा दी जाएगी। उक्त जानकारी खादी ग्रामोद्योग के जिला प्रबन्धक आर. के. गुप्ता ने देते हुए बताया कि बोर्ड द्वारा सिलाई कढ़ाई जरदोजी, कम्प्यूटर, साफ्ट वेयर, हार्ड वेयर, मोबाइल मरम्मत, फल व अनाज प्रशोधन हाथ कागज, कन्वर्जन, डिटर्जेंट पाउडर, चर्म निर्मित्त वस्तुएं इलेक्ट्रॉनिक्स, आदि ट्रेडों में ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग खादी ग्रामोद्योग बोर्ड कालपी द्वारा दी जाएगी। आवेदक को ऑनलाइन फार्म भरने के बाद हार्ड कॉपी उनके कार्यालय में जमा करनी होगी। आवेदक सामान्य व अनुसूचित जाति का हो। अन्य जानकारी हेतु दूरभाष संख्या 0522-222857अथवा 8858658586 पर सम्पर्क करें।                           


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?