पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों का किया फेरबदल
चार निरीक्षक व तीन उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर।*
*एसओजी प्रभारी रहे अखिलेश कुमार बने बिवांर थानाध्यक्ष ।*
*बिवांर थानाध्यक्ष राजेश वर्मा को प्रभारी डीसीआरबी किया गया नियुक्त।*
*प्रभारी निरीक्षक ललपुरा रीता सिंह को महिला थानाध्यक्ष हमीरपुर व महिला थानाध्यक्ष रही उपनिरीक्षक संगीता सिंह को सुमेरपुर भेजा गया।*
*पुलिस लाइन में रहे उपनिरीक्षक दुर्गविजय सिंह को प्रभारी निरीक्षक ललपुरा बनाया गया।*
*उपनिरीक्षक राहुल मिश्रा को प्रभारी साइबर सेल बनाया गया।*
*निरीक्षक बृजेशचंद्र यादव को प्रभारी डीसीआरबी से एसओजी प्रभारी बनाया गया।