पुलिस ने बिना मास्क लगाए लोगों के किये चालान तो वहीं समाजसेवी ने बांटे मास्क

हमीरपुर जिले के मौदहा
कस्बे में आज मालिकुंवा चौराहे, बड़ा चौराहा, नेशनल चौराहा सहित अन्य स्थानों में पुलिस का चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें हेलमेट व मास्क न लगाने वालों को रोककर चालान किये गए।
आपको बता दें कि कस्बे में दो और नए कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने बाद पुलिस नियमों को सख्ती से पालन कराने के लिए अपना चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। लॉक डाउन के बाद से शासन प्रशासन लगातार सोसल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का प्रयोग करने के लिए जोर दे रहा है मगर लोगों को यह बात समझ मे नही आ रही है। जिसके चलते कस्बे में जगह जगह चेकिंग अभियान के तहत बिना मास्क लगाए हुए लोगो पर कार्यवाहियां की जा रही हैं।तो वहीं नगर के समाज सेवी हाजी जावेद अख्तर व पूर्व सभासद हलीम ने लोगों को मास्क बांटकर लोगों से मास्क का प्रयोग करने को कहा। बिना मास्क लगाए जिन लोगों के चालान किये गए मास्क पाकर उनके चेहरे खिल गए और समाजसेवियों को धन्यवाद दिया।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?