राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार के लिए करें आवेदन

 महानिदेशक, प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के समस्त जिलाधिकारी, को सम्बोधित पत्र संख्या-610/चार15/यु०क0/2018 दिनांक 11 जून, 2020 के क्रम में उप निदेशक, भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, युवा कार्यक्रम विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली के पत्र संख्या-अशा0प0सं0-1-12012-/2/2019-एन0पी0वाई0ए0डी0 दि0 26 मई, 2020 के द्वारा वर्ष 2017-18 व 2018-19 हेतु जनपद के युवा पुरूष एवं महिला एवं स्वेछिक संगठनों जिनके द्वारा राष्ट्र के विकास एवं सामाजिक कार्यो में अद्वितीय एवं सराहनीय योगदान दिया गया हो, को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार दिये जाने हेतु विगत 03 वर्षों में किये गये कार्यो एवं उपलब्धियों के आधार पर संस्थागत श्रेणी में इच्छुक व्यक्तियों एवं संस्थाओं के आवेदन जनपद स्तर पर प्राप्त कर परिक्षणोंपरान्त उपयुक्त पाये जाने वाले प्रस्तावों को अपनी सन्तुति सहित महानिदेशलय को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है।


राष्ट्रीय युवा पुरस्कार की विस्तृत गाईडलाईन्स तथा आवेदन-पत्र का प्रारूप युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाइट अन्तर्गत एन0वाई0ए0 लिंक उपलब्ध है। अतः सम्बन्धित युवा/युवा संगठन, व्यक्तिगत एवं संस्थागत श्रेणी में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार हेतु अपने द्वारा विगत तीन वर्षों में किये गये कार्यो का विवरण उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर आवेदन-पत्र तथा वेबसाइट में दिशानिर्देशानुसार प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर संलग्नों सहित स्वप्रमाणित अभिलेख जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०० अधिकारी,  को  आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?